रायपुर। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की चयन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। राज्य सूचना आयुक्त की दौड़ में पूर्व आईएएस सहित कई अधिकारी और पत्रकार भी है। कुल 72 आवेदकों ने 79 आवेदन किये हैं। सात लोगों ने सेफ्टी को दृष्टिगत रखते हुए डबल आवेदन भेज दिया ताकि एक ना मिले तो दूसरा मिल जाए। इनमें संजय अलंग और अमृत खलको रिटायर आईएएस शामिल हैं। आवेदकों में इस बार बड़ी संख्या में पत्रकार भी हैं।

देखिये लिस्ट–