भिलाई। भिलाई में कल पुलिस ने 1 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी की धमधा रोड होते हुए खमरिया की तरफ सीजी 07 एलएच 6853 में सवार होकर जेवरा सिरसा निवासी संतोष देवर अवैध रूप से गांजा रखकर ला रहा था।
पुलिस ने संतोष को घेराबंदी के खम्हरिया के पास पकड़ा। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 बंडल गांजा यानी 10 कोलो ग्राम बरामद किया। जिसकी कीमत 60 हजार और बाइक 30 हजार रुपए की जप्त की गई।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो अलग-अलग टीम बनाई गई थी। पुलिस को देख भागने की फिराक में था आरोपी। लेकिन स्मृति नगर पुलिस की टीम ने आरोपी संतोष को दोनों तरफ से घेर कर पकड़ लिया पूछताछ के दौरान संतोष ने पुलिस को बताया कि यह अवैध गांजा बेचने के लिए लेकर आ रहा था।