न्यायधानी में 11वीं के छात्र को चाकू घोंपा: इंस्टाग्राम में पोस्ट डालने को लेकर हुआ विवाद… नाबालिग लड़कों ने स्कूल परिसर में घुसकर छात्र को मारा चाकू… हालत गंभीर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में स्कूल परिसर में घुसकर 11वीं के छात्र को दो छात्रों ने चाकू मार दिया। घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी चकरभाठा पुलिस को दी, जिसके बाद पीड़ित छात्र को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर चिढ़ाने वाला पोस्ट डालने से उनका विवाद शुरू हुआ था। हमला करते हुए छात्रों ने धमकाया कि वे पुलिस और थाने को अपनी जेब में रखते हैं। पुलिस ने दोनों छात्रों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

चकरभाठा थाना क्षेत्र के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्लास चल रही थी। इसी बीच शाम को 2 नाबालिग छात्र स्कूल में घुस गए। पहले उन्होंने चकरभाठा निवासी 11वीं कक्षा के छात्र गुलशन साहू को बुलाकर बात की।

गुलशन ने अपने ही कक्षा के एक छात्र की चिढ़ाने वाला पोस्ट इंस्टाग्राम में डाला था, जिसे लेकर छात्रों ने विवाद शुरू किया। बातचीत के दौरान उन्होंने छात्र से कहा कि वे पुलिस और थाने को जेब में रखते हैं। इसके बाद स्कूल परिसर में ही उन्होंने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया।

परिजनों ने CIMS में कराया भर्ती और दर्ज कराया केस
11वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला करने के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। टीचर ने इस घटना की जानकारी घायल छात्र के परिजन को दी। जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे। इसके बाद घायल छात्र को बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे CIMS रेफर कर दिया गया। घायल छात्र के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावर छात्रों पर केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version