भिलाई। भिलाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सोमवार को जीरो रोड शांतिनगर एवं भागीरथी गार्डन रामनगर मे आयोजित किया गया। जहां 7 हजार से अधिक नागरिक पहुच कर 1257 लोगो ने विभिन्न योजना के आवेदन भर कर जमा किये। शिविर स्थल पर वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन पार्षद महेश वर्मा, स्मृति डोडके, रामानंद मौर्य, नोहर वर्मा, संजय सिंग आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी जोन आयुक्त इंजीनियर तथा आम लोगो ने विकसित भारत का संकल्प लिए आयुक्त ने प्रधानमंत्री मंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत कुम्हार, पत्थर तरासने वाले मूर्तिकर, नाव बनाने वाले, जुता बनाने वाले, लोहार, नट बनाने वाले, औजार बनाने वालो को योजना मे प्रशिक्षण तथा लोन प्रदान किया जाता है। मेरी कहानी मेरी जुबानी शिविर स्थल पर विभिन्न योजना के लाभार्थी लीला साहू, मिलऊ राम साहू, खेमबती, कामनी वर्मा, प्रिया, निंदर कौर, रानी देवी, भगवती, ने लोगो को बताया कि कैसे उनको शासन की योजना का लाभ प्राप्त हुआ। नन्हे बच्चे कार्तिक, निर्विका, अंश गुप्ता, निकिता, गोयांश साहू को सुपोषण प्रमाण पत्र प्रदान किये। शासकीय स्कुल के बालक बालिकाओं ने छत्तीसगढी संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिविर में जोन क्षेत्र के नागरिक तथा निगम के अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे।