भिलाई। एसएसपी दुर्ग बीएन मीणा ने 13 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थानों से लाइन भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक तीन प्रधान आरक्षक, 10 आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है जिसमे प्रधान आरक्षक छावनी जसपाल सिंह, जीविशा विनोद सिंह, जामुल विजय साहू, आरक्षक स्मृति नगर बंटी सिंह,दुर्ग भीम सिंह यादव, जामुल अजय सिंह,पुलगांव रवि कुमार सोनी, सुपेला जुनैद सिद्धकी, जेवरा सिरसा सहदेव सिंह यादव, नंदनी नवनीत कालसी, कंट्रोल रूम अर्जुन सिंह यादव, वैशाली नगर अंकित सिंह,स्मृति नगर आशीष प्रसाद को रचित केंद्र दुर्ग भेजा गया है। वही दो आरक्षक बोरी सेवकराम ढीमर को जामुल, उतई कोमल सिंह राजपुत थाना धमधा किया गया है। इस दौरान एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि प्रशासनिक कसावट के लिए पुलिस कर्मियों को लाइन और दो को थाने भेजा गया है।