गुमशुदा: भिलाई के कैंप-2 से 13 साल का बच्चा 3 दिनों से मिसिंग… खोजने में परिजनों की करें मदद

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई से एक 13 साल का बच्चा पिछले तीन दिनों से लापता है। बच्चे के नाम मो. आयान राईन है, जो गांधी चौक, शारदा पारा, जनता स्कूल कैम्प-2 भिलाई के पास रहता है। लापता बच्चे के पिता मो अजरूद्दीन पावर हाउस में मछली बेचने का काम करते है। शुक्रवार 5 जुलाई 2024 के शाम 5 बजे से आयान लापता है। किसी को कोई भी जानकारी मिले तो +91 7400708739 +91 9993330095 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस थाने-चौकी में जानकारी दें। जब आयान मदरसे से निकला वो नील रंग के कुर्ते पयजामा और प्रार्थना टोपी पहना हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मदरसे की छुट्टी रहती है, इसलिए मोहम्मद अयान अपने घर गया था और शाम को तकरीबन 5:00 बजे उसकी दादी ने उसे मदरसा जाकर मदरसे की गेट पर छोड़ दिया। मोहम्मद अयान मदरसे के अंदर घुसता है और 2 मिनट बाद तुरंत निकल कर वहां से राइट की ओर कहीं आगे बढ़ जाता है उसके बाद से अभी तक मोहम्मद अयान का पता नहीं चल रहा है।

Exit mobile version