भिलाई में करंट लगने से 13 साल की बच्ची की हुई मौत: छज्जे पर गिरे कपड़े को हटाते वक्त हुआ हादसा… जब परिजन घर पहुंचे तो रह गए हैरान

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में एक किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार,13 साल की वैष्णवी साहू जामुल थाना क्षेत्र में अपने निवास पर अकेली थी तभी छज्जे पर गिरा कपड़ा उठाने के लिए उसने लोहे के रॉड का सहारा लिया। इस दौरान अचानक वो घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से उसे करंट का जोर का झटका लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की है। जब यह हादसा हुआ तो उसके घर में कोई नहीं था। वैष्णवी अपने घर में सबसे छोटी बेटी थी, वैष्णवी की बड़ी बहन अपने नानी के घर गई हुई थी और उनके माता-पिता रायपुर गए हुए थे। 6:00 बजे शाम को अपने माता-पिता से बात करने के बाद वैष्णवी 8:00 बजे के करीब छज्जे पर गिरा कपड़ा उतारने के लिए वहां पहुंची थी, तभी यह हादसा हुआ। वैष्णवी साहू कक्षा आठवीं में पढ़ती थी। रायपुर से लौट के बाद जब वैष्णवी के माता-पिता ने कमरा खोला तो वो देखकर हैरान रह गए। परिजनों के फूट-फूट कर रोने के बाद वहां पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद वैष्णवी साहू की बॉडी को लाल बहादुर शास्त्री लाया गया और शवगृह में रखवाया गया।

Exit mobile version