ऑनलाइन सट्‌टा का अवैध कारोबार करने वालों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा: दुर्ग-भिलाई के 6 थाना और 1 पुलिस चौकी की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 14 सटोरिया धरे गए…सबकी तस्वीर आई सामने

भिलाई। ऑनलाइन सट्‌टा को लेकर दुर्ग पुलिस ने 22 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्र और पुलिस चौकी इलाके में सटोरियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सटोरियों की संख्या 14 है। यह कार्रवाई  दुर्ग, मोहन नगर, खुर्सीपार, जामुल, छावनी, नेवई, चैकी स्मृति नगर में हुई।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई की गई है। डीएसपी नासर सिद्धकीय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 थाना 1 चौकी क्षेत्र में दबिश दिया। दुर्ग थाना से तकिया पारा निवासी मोहम्मद ईरफान उर्फ राजा साहब दुर्ग, गंजपारा विकास कुमार पुरोहित, लुचकी पारा गोपाल कसेर, गंजपारा आलोक पाण्डेय, शुभम शर्मा उर्फ लकी, नयापारा राजा यादव, सोम सोनी, थाना मोहन नगर से  शंकर नगर भुवनेश्वर चन्द्राकर, थाना खुर्सीपार जोन 2 उमेश जायसवाल, मस्जिद रोड नवीन अग्रवाल, जामुल शंकर नगर भवानी कोसरे, नेवई रिसाली सेक्टर सत्यम सोनबेर, छावनी नेहरु चौक कैम्प 1 ऋषभ कोसरे, चौकी स्मृति नगर शास्त्री चौक पंकज कुमार, सट्टा खिलाते धरे गए। सटोरियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर और मोबाइल बरामद किया है। सटोरियों से पुलिस ने 5519 रुपए नगदी बरामद किया है। आपको बता दें कि ऑनलाइन सट्‌टा एप महादेव से जुड़े कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं। इसके रडार में आने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। ऐसा पुलिस का दावा है।

Exit mobile version