भिलाई में 15 साल का नाबालिग लड़का लापता: दो दिन पहले 3.5 लाख रुपए लेकर घर से निकला था…अब तक नहीं लौटा घर…किडनेपिंग की आशंका; जानिए क्या है पूरा मामला

भिलाई। भिलाई में एक 15 वर्षीय नाबालिग के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी दो बहनों से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर बेमेतरा जिले के नवागढ़ जाने के लिए रवाना हुआ था। दो दिन बीत जाने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचा। दुर्ग जिले की छावनी पुलिस किडनेपिंग का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। अभी तक किसी भी प्रकार की फिरौती की बात सामने नहीं आई है।

प्रभात कुमार (छावनी सीएसपी ) ने बताया कि नैना साहू, पिता पवन साहू (19 साल) ने अपने छोटे भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट छावनी थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो अपनी एक बहन और 15 वर्षीय भाई फनेश्वर साहू के साथ जवाहर नगर, केएच मेमोरियल स्कूल के पास भिलाई में रहती है और वो 30 नवंबर की सुबह 11 बजे अपनी स्कूटी से अपने भाई को बस स्टॉप पॉवर हाउस छोड़ने गई थी।

उसका भाई 3.5 लाख रुपये लेकर मम्मी पापा को देने नवागढ़ बेमेतरा जाने के लिए निकला था। कई घंटे बीत जाने के बाद उसके पिता का फोन आया कि फानेश्वर अभी तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद दोनों बहनों ने उसका पता लगाया। जब उसका मोबाइल बंद आया तो इसकी शिकायत छावनी थाने में दर्ज कराई गई।

छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लापता किशोर की दोनों बहने भिलाई में प्राइवेट सेक्टर में जॉब करती हैं। घर में जरूरी काम पड़ जाने से उन्होंने रुपए की व्यवस्था करके इतनी बड़ी रकम भाई को देकर भेजा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, कहां गया कोई पता नहीं चल रहा है।

छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लापता किशोर का मोबाइल लोकेशन भिलाई में ही दिख रहा है। उसका मोबाइल बंद चालू हो रहा है। इसलिए यह तो तय है कि किशोर भिलाई से बाहर नहीं गया है। अब उसका किसी ने अपहरण किया या वो जानबूझकर कहीं चला गया है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

India Pakistan War: अब छोड़ेंगे नहीं…भारत का मिसाइल अटैक,...

India Pakistan War : भारतीय सेना ने जम्मू के पास आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी पोस्ट को शुक्रवार रात तबाह कर दिया है। ये वहीं...

ट्रेंडिंग