भिलाई में 15 साल का नाबालिग लड़का लापता: दो दिन पहले 3.5 लाख रुपए लेकर घर से निकला था…अब तक नहीं लौटा घर…किडनेपिंग की आशंका; जानिए क्या है पूरा मामला

भिलाई। भिलाई में एक 15 वर्षीय नाबालिग के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी दो बहनों से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर बेमेतरा जिले के नवागढ़ जाने के लिए रवाना हुआ था। दो दिन बीत जाने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचा। दुर्ग जिले की छावनी पुलिस किडनेपिंग का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। अभी तक किसी भी प्रकार की फिरौती की बात सामने नहीं आई है।

प्रभात कुमार (छावनी सीएसपी ) ने बताया कि नैना साहू, पिता पवन साहू (19 साल) ने अपने छोटे भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट छावनी थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो अपनी एक बहन और 15 वर्षीय भाई फनेश्वर साहू के साथ जवाहर नगर, केएच मेमोरियल स्कूल के पास भिलाई में रहती है और वो 30 नवंबर की सुबह 11 बजे अपनी स्कूटी से अपने भाई को बस स्टॉप पॉवर हाउस छोड़ने गई थी।

उसका भाई 3.5 लाख रुपये लेकर मम्मी पापा को देने नवागढ़ बेमेतरा जाने के लिए निकला था। कई घंटे बीत जाने के बाद उसके पिता का फोन आया कि फानेश्वर अभी तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद दोनों बहनों ने उसका पता लगाया। जब उसका मोबाइल बंद आया तो इसकी शिकायत छावनी थाने में दर्ज कराई गई।

छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लापता किशोर की दोनों बहने भिलाई में प्राइवेट सेक्टर में जॉब करती हैं। घर में जरूरी काम पड़ जाने से उन्होंने रुपए की व्यवस्था करके इतनी बड़ी रकम भाई को देकर भेजा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, कहां गया कोई पता नहीं चल रहा है।

छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लापता किशोर का मोबाइल लोकेशन भिलाई में ही दिख रहा है। उसका मोबाइल बंद चालू हो रहा है। इसलिए यह तो तय है कि किशोर भिलाई से बाहर नहीं गया है। अब उसका किसी ने अपहरण किया या वो जानबूझकर कहीं चला गया है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version