ये दुर्ग की दुर्गती है: 9 करोड़ रुपए से जिस रोड को PWD ने बनाया, उसे अमृत मिशन के ठेकेदार ने खोद डाला…स्पॉट पर पहुंचे विधायक वोरा ने जताई नाराजगी, तत्काल मेंटेनेंस करने दिए निर्देश

भिलाई। पीडब्लूडी ने 9 करोड़ 34 लाख की लागत से हाल ही में जिस सड़क का डामरीकरण कियाए उस सड़क को अमृत मिशन का काम कर रही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने खोद डाला। यानी हफ्ते भर पहले सड़क डामरीकरण की दुर्गति कर दी गई। पाइपलाइन से सबंधित कार्य होने का हवाला देते हुए कंपनी ने सड़क की खोदाई की है। इस मामले की खबर मिलने पर विधायक अरुण वोरा ने मौके पर पहुंचकर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी और नगर निगम के अफसरों को समझाईश दी।

वोरा ने खोदी गई सड़क की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये। पीडब्लूडी के एसडीओ उरकुरे ने इस मामले को लेकर जमकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र पार्क चौक से जेवरा तक 9.34 करोड़ की लागत से सड़क डामरीकरण किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही राजेंद्र चौक से शहीद चौक तक डामरीकरण किया गया।

यह कार्य अभी पटरीपार में चल रहा है। डामरीकरण करने के महज 10 दिनों बाद ही सड़क खोद दी गई। इस मामले की खबर मिलने पर विधायक अरुण वोरा मौके पर पहुंचे और कंपनी के कर्मचारियों को सड़क की मरम्मत करने कहा। इस दौरान नगर निगम के ईई राजेश पांडेय भी पहुंचे। वोरा ने निर्देश देते हुए कहा कि पाइपलाइन से संबंधित कार्यों को सड़क का डामरीकरण होने से पहले ही पूरा किया जाना था। बिना प्लानिंग कार्य करने से सड़कों की दुर्गति हो रही है।

वोरा ने खोदी गई सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिये हैं। वोरा ने कहा कि पूरे शहर में अमृत मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत का काम फौरन होना चाहिए। इधर विधायक वोरा ने नगर निगम के अफसरों से पेयजल सप्लाई को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं। वोरा ने कहा कि गर्मी बढ़ रही है। तीन माह पहले ही उन्होंने निर्देश दिये थे कि गर्मी शुरू होने से पहले पूरे शहर की पानी सप्लाई की व्यवस्था बेहतर हो जानी चाहिए। इसके बावजूद नगर निगम की लापरवाही के कारण अभी तक नई बनी पानी टंकियां चालू नहीं हो पाई है।

कई स्थानों पर पाइपलाइन कनेक्ट करने का काम नहीं हो पाया है। कई वार्डों में पानी का प्रेशर बेहतर न होने की शिकायतें मिल रही हैं। इन सभी शिकायतों को अविलंब दूर किया जाना चाहिए। वोरा ने साफ शब्दों में कहा है कि पटरीपार सहित पूरे शहर के आउटर एरिया समेत मध्य शहर में पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाए। अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।


Exit mobile version