दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली रेलवे कॉलोनी से 18 दिन के बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 4 घंटे के भीतर बच्ची को सुरक्षित खोज निकाला. वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने नवजात बच्ची की सही सलामत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से ये सफलता हाथ लगी है.

बचेली रेलवे कॉलोनी के रहने वाली पोदिया कुंजाम की पत्नी ने बताया कि बच्चे को नहलाकर और दूध पिला कर झूले पर सुलाई थी। बच्चा जब सो गया तो खुद के नहाने के लिए हैंड पंप पर पानी लेने गए।करीब 10 से 15 मिनट बाद लौटी तो बच्ची झूले पर नहीं थी। वह जोर से चीखने लगी तो आसपास के लोग जमा हो गए। हालांकि बच्ची के सुरक्षित मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।
घटना के बाद सभी थानों को अलर्ट किया गया और 4 घंटे के भीतर जगदलपुर से अपहृत बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने बताया कि प्रकरण में महिला के साथ अन्य दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार : आईजी
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि बच्ची के अपहरण के प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ 04 घंटे के भीतर त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक को सकुशल बरामद किया गया। इसके लिए पुलिस टीम के समस्त अधिकारियों/बल सदस्यों को उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।