दुर्ग। दुर्ग जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में दो बाइक सवार आप में भीड़ गए। जिससे एक युवक घायल हो गया। उसी समय रास्ते से धमधा SDM ब्रिजेश सिंह क्षत्रिय समय सिमा की बैठक (TL मीटिंग) में सम्मलित होने जा रहे थे। हादसा देख उन्होंने गाड़ी रुकवाया। मानवता दिखते हुए उन्होंने अपने शासकीय गाड़ी में घायल को शासकीय अस्पताल धमधा पहुंचवाया। ये हादसा दुर्ग- धमधा मार्ग पर धमधा स्थित कसार पेट्रोल पंप के पास हुआ।


