रोड एक्सीडेंट में DRG जवानों की मौत: नक्सल ड्यूटी पर गए थे जवान, वापस लौटते वक्त ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर…मौके पर दोनों की मौत

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जीले सुकमा में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में दो DRG जवानों की मृत्यु हो गई है। हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर हुआ है। जानकारी के अनुसार DRG के दोनों जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए एलमागुड़ा गए हुए थे। वापिस में बाइक से लौटते वक्त ट्रेलर ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया।

ट्रेलर के टक्कर मारते ही दोनों काफी दूर फेंका गए जिससे उनके शरीर में गंभीर चोट आ गई थी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में जान गवानें वाले DRG जवानों का नाम पदाम मुया और मौसम सुब्बा है।

Exit mobile version