CG – नदी में डूबे 2 दोस्त: पिकनिक मनाने गए थे 6 दोस्त… दो गए नहाने, नदी में बहे… 12 घंटे बाद एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

रायपुर। मुजगहन थाना क्षेत्र में खारून नदी एनिकट पिकनिक मनाने गए दो नाबालिग बह गए। एसडीआरफ और पुलिस की टीम तलाश में जुटी रही। घटना रविवार की है। 1 की मौत की खबर है। सभी 6 दोस्त यहां घूमने गए थे और वह जा के नहाने लगे और कब गहराई में चले गए पता ही नहीं चला। दो दोस्त डूब गए। इसमें से एक का शव SDRF ने करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बरामद किया जा सका। जबकि दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है। पिछले साल भी यहां युवकों के डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। हादसा मुजगहन थाना क्षेत्र में हुआ है।

टिकरापारा, संतोषी नगर और बोरियाखुर्द के रहने वाले 6 दोस्त अंकित गुप्ता, करण साहू, कुणाल चंद्राकर, कृष पांडे (16), कुणाल नगरची (17) और अर्जुन साहू रविवार को नदी किनारे गए थे। कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के पास खारून नदी के किनारे पर जा पहुंचे। वहां सभी मस्ती कर रहे थे। बच्चों ने पुलिस को बताया कि कृष और कुणाल ने सभी से पानी में उतरने को कहा। सब डरे तो दोनों ने कहा कि कुछ नहीं होगा।

पुलिस ने बताया कि बोरियाखुर्द निवासी कृष और संतोषी नगर निवासी कुणाल तैरने की कोशिश करते हुए आगे बढ़ गए और लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जब दोनों नजर नहीं आए तो उन बाकी साथी चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास मौजूद युवकों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के साथ ही SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। नदी का यह हिस्सा आगे जाकर महादेव घाट में मिलता है। डीडी नगर थाने की टीम को भी अलर्ट किया गया।

काफी तलाश के बावजूद बच्चों का पता नहीं चला। शाम होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। इसके बाद अगले दिन सुबह से फिर तलाश शुरू की गई, तो कृष पांडे का शव बहता हुआ महादेव घाट के पास दिखा। जबकि कुणाल का अभी तक पता नहीं चला है। रेस्क्यू टीम महादेव घाट और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से लगे घाट पर भी जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे। एक दो बच्चों के घर वालों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...