CG
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, तीनों युवक साफ- सफाई करने के लिए सीढ़ी ले जा रहे थे तभी सरगांव पेट्रोल पंप के पास 11000 केवी हाई वोल्टेज तार के चपेट में आ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई।