CG – 23 साल की युवती ने की आत्महत्या: घरवाले गए थे काम पे इधर मौका देख युवती ने कमरे में लगा ली फांसी, मौत का कारण अज्ञात, सुसाइड नोट…

23 साल की युवती ने की आत्महत्या

डेस्क। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है। युवती की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। जिस वक्त उसने फांसी लगाई उस समय घर पर कोई नहीं था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला अड़भार चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, अड़भार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरौदा की रहने वाली कविता यादव (23 वर्ष) शनिवार को अपने घर में अकेली थी। घर के लोग अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे, वहीं उसके पिता सम्मेलाल यादव भी दवाई लाने के लिए दुकान गए हुए थे।

पिता जब दवाई लेकर घर पहुंचे, तो उन्होंने बेटी को आवाज लगाई, जब उसने कोई जवाब नहीं दिया, तब वे उसके कमरे में पहुंचे। कमरे में बेटी के शव को फांसी के फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत घरवालों और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद घटना की जानकारी अड़भार चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। युवती ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में परिवारवाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

पुलिस युवती के दोस्तों और जान-पहचानवालों से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। पोस्टमॉर्टम करवाकर फिलहाल मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। अड़भार चौकी प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...