बर्खास्त 2900 बीएड सहायक शिक्षक करेंगे मतदान का बहिष्कार, चुनाव आयोग से की वोटर ID कार्ड रद्द करने की मांग

रायपुर। नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है। बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे परिवार के साथ मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

बर्खास्त शिक्षकों का कहना है कि नौकरी जाने के बाद परिवार पर रोजी-रोटी का संकट है। 17 दिनों से तूता धरना स्थल में आंदोलन चल रहा है, अलग-अलग तरह से सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में सभी 2900 सहायक शिक्षक सपरिवार मताधिकार का त्याग करना चाहते हैं। मतदाता परिचय पत्र रद्द किया जाए।

सामूहिक अनशन जारी, 3 की तबीयत बिगड़ी

इन शिक्षकों को नए साल की शुरुआत में ही टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया था। हालांकि, मामले में सरकार ने एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी भी बनाई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में 5 अधिकारी शामिल हैं। इधर सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर अब सहायक शिक्षक सामूहिक अनशन पर हैं। उनका कहना है कि आंदोलन मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। आंदोलन की शुरुआत 14 दिसंबर को अंबिकापुर से यात्रा के रूप में शुरू हुई। अनुनय यात्रा के बाद 19 दिसंबर से शिक्षक तूता स्थित धरना स्थल में बैठे हैं। सहायक शिक्षकों के आंदोलन में सामूहिक अनशन के तीसरे दिन 3 शिक्षिकाओं की तबीयत बिगड़ गई।