भिलाई में बदमाशों के हौसले बुलंद : 3 बाइक सवारों ने युवक को रोका, शराब के लिए पैसा नहीं देने पर चाकू से किया हमला

भिलाई. जामुल थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार बदमाशों ने शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना 29 नवंबर की रात करीब 7:45 बजे की है, जब 44 वर्षीय मनीष सिंह चौहान, जो मूलतः प्रयागराज के शंकरगढ़ का निवासी है, वैशाली नगर शराब दुकान की ओर पैदल जा रहा था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मनीष 32 एकड़ पुल के पास पहुंचा तो तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और शराब खरीदने के लिए उससे पैसे मांगे। जब मनीष ने इनकार किया तो एक बदमाश ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से 300 रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। 

घायल मनीष ने किसी तरह अपने दोस्तों अविनाश, धर्मेश और प्रदीप शर्मा को घटना की जानकारी दी। दोस्तों की मदद से उसे दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version