CG में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत: अमरूद तोड़ने चढ़े थे पेड़ पर… कुएं में लगे नेट टूटने से हो गया हादसा… दो सगे भाई-बहन सहित तीन बच्चे गिरे कुएं में, हो गई मौत

CG में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां 3 बच्चों की कुएं में डूब कर मौत हो गई। बच्चे घर में स्थित अमरूद तोड़ने के दौरान कुएं में गिर पड़े और तीनों की मौत हो गई। घटना आरंग थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, चरौदा निवासी सोमनाथ साहू की सुपुत्री 9 वर्षीय केशर साहू तथा सुपुत्र 6 वर्षीय हुल्लास साहू दोनों सगे भाई- बहन है। वहीं, हितेंद्र साहू का 4 वर्षीय सुपुत्र पेयस साहू की इस हादसे में मौत हो गई।

काफी समय तक बच्चों के घर न आने पर उनके परिजनों ने बच्चों की खोजबीन की। इसी बीच कुएं में लगे नेट को खुला देख संदेह के आधार पर बच्चों के चाचा केवल साहू व ग्रामीणों ने कुएं के अंदर 20 फीट गहरे पानी घुसकर खोजबीन शुरू की। तीनों बच्चों को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया एवं 108 एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल आरंग भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। घटना स्थल पर आंरग पुलिस ने पहुंचकर जांच कर रिपार्ट दर्ज की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

शासकीय योजना के तहत खोदे गए कुएं की गहराई लगभग 40 फीट तथा चौडाई 30 फीट है। ग्रामीणों ने बताया कि, तीनों बच्चे कुएं पर लगे नेट पर चढ़कर किनारे स्थित अमरूद वृक्ष से फल तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। कुआ नेट से ढंका है, जिस पर बच्चे चढ़े हुए थे। फल तोड़ने के दरम्यान उनके वजन से नेट में बंधी रस्सी टूट गई और तीनों बच्चे काल के गाल में समा गए।

Exit mobile version