CG – 3 करोड़ की विदेशी सिगरेट पकड़ाई: ट्रक में छिपाकर रखी थी 30 लाख पेरिस सिगरेट… स्मगल करने ले कर जा रहे थे दूसरे राज्य… पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूरे 3 करोड़ की सिगरेट पकड़ी गई है। इस सिगरेट को रायपुर के रास्ते अन्य राज्यों में स्मगल किया जाना था। खूफिया ढंग से इसे पकड़ा गया। ये कार्रवाई डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने की है। खबर है कि इस मामले में 4 लोगों को पकड़ा गया है। इनसे सिगरेट के बारे में टीम पूछताछ कर रही है।

DRI की तरफ से अफसरों ने बताया कि हमें विदेशी सिगरेट स्मगल किए जाने की जानकारी मिली थी। टिप के आधार पर रायपुर में एक ट्रक को पकड़ा गया। इसमें 30 लाख सिगरेट बोरियों में भरे बक्से में मिली। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये सिगरेट कौन – कहां लेकर जा रहा था, इसका खुलासा फिल्हाल DRI अफसरों ने नहीं किया है।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने अपना जुर्म कबूला। इनके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब तक तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें रायपुर की कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इसने विदेशी सिगरेट की करोड़ों की डील के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Exit mobile version