छत्तीसगढ़ में ED की टीम को तीसरा दिन: दुर्ग में सहेली, नवकार समेत कई ज्वेलरी शॉप में गंभीर अनियमितताओं के संकेत…राजनांदगांव के मोहिनी ज्वेलर्स से लेकर हवाला के कैसे जुड़ रहे तार, देखिए अब तक का लेटेस्ट अपडेट

भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आईटी और ईडी की चर्चा खूब है। प्रदेश में केंद्र सरकार की दो बड़ी जांच एजेंसियों की पड़ताल जारी है। इनमें इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट और आयकर विभाग शामिल हैं। आईटी का जांच का शनिवार को चौथा व ईडी का दूसरा दिन थी।

  • ईडी के अधिकारी अब तक सभी ठिकानों पर डटे हुए हैं।
  • टेक्सटाइल्स व ज्वैलरी कारोबार से जुड़े समूहों से बड़ी मात्रा में लूज पेपर्स मिले हैं जिनमें अनियमितता के संकेत है।
  • यह भी बताया जा रहा है कि सोने के अघोषित स्टाक का व्यवसाय में इस्तेमाल किया जा रहा था।
  • ईडी सूत्रों के अनुसार अवैधानिक तरीके से कई लिंकों से कच्चे सोने डल्ले के उपयोग के संकेत मिले हैं।
  • ईडी के जांच दलों ने अब तक क्या-क्या सीज किया है।
  • इसकी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।
  • हालांकि इंवेस्टिगेशन टीमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव में निरंतर दस्तावेज व डिजिटल रिकार्ड खंगाल रही हैं।
  • मालूम हो कि शुक्रवार को रायपुर, नागपुर व दिल्ली की टीमों ने इन शहरों में कपड़े, ज्वैलरी के बिजनेस व और उनके सीए के बंगलों, दफ्तरों व गोदामों को घेरा था।
  • बताया गया कि जांच में संदिग्ध चीजें सामने आने के बाद सभी ठिकानों पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है।
  • ईडी ने रायपुर दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव में जांच एजेंसियों द्वारा हवाला, लॉन्डरिंग और बुलियन कारोबार के संदेह पर छापे मारे थे।
  • ईडी के दो दर्जन से अधिक ज्वैलर्स हलवाई लेन रायपुर, सहेली ज्वैलर्स दुर्ग, नवकार ज्वैलर्स दुर्ग, कोठारी ब्रदर्स सीए दुर्ग, नाकोड़ा टेक्सटाइल्स में एक साथ दबिश दी थी।
  • इन सभी की बुलियन बाजार में भागीदारी के संकेत थे।
  • पिछले साल 3 मई को राजनांदगांव के मोहिनी ज्वेलर्स के यहां डीआरआई छापे भी पड़े थे।
  • तब संचालक का राजधानी के सराफा समूह से कनेक्शन मिले थे।
  • आज भी सहेली ज्वेलर्स दुर्ग में जांच जारी रही है।
  • दुर्ग के सीए कोठारी ब्रदर्स और सीए सुनील जैन के यहां जांच हो रही है।
  • जैन के खंडेलवाल कालोनी और जीवन प्लाजा में सीए राजेंद्र कोठारी के दफ्तर व निवास पर अधिकारी पड़ताल में जुटे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग लोगसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को छत्तीसगढ़...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने अपना समर्थन दुर्ग लोगसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दिया है। मंच के...

CG – आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: दिल्ली और...

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा रेलवे पुलिस बल...

CG Vyapam Exam 2024: एक बार फिर व्यापम ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।...

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

ट्रेंडिंग