बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार: पुलिस ने आईडेंटीफाई कर की 3 गिरफ्तारी… दो दिन पहले NSUI विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 भी हुए थे अरेस्ट; जानिए अब तक कितने लोग गए जेल?

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 10, जून को हुई घटना को शायद ही कोई भुला पाएगा, छत्त्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कलेक्टोरेट में प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। दरहसल 10, जून को सतनामी समाज के लोग अमरगुफा स्थित जैतखाम काटने की घटना का विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे और वे सब जिला सयुंक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने आए थे।

इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यालय में आग लगा दिया गया, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के साथ भी तोड़ फोड़ किया गया। इस पुरे घटना में करीब 12 करोड़ का नुकसान हुआ। इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। मुख्य आयोजक किशोर नवरंगे पहले ही पुलिस के गिरफ्त में है। अब इस मामले में भीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े समेत 3 और आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। दो दिन पहले पुलिस ने NSUI विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 लोगों को गिरफ्तारी की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सारंगढ़ निवासी भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े (28), लवन थाना क्षेत्र के ग्राम कारी निवासी नरेंद्र डहरिया (35) और मुंगेली निवासी राजकुमार (27) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि, प्रकरण में शामिल आरोपियों की पहचान, वीडियो, फोटो, CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर की जा रही है। अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 148 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस ने बताया कि, 10, जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है।

इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने एवं इस दौरान उद्दंड उपद्रव करने वाले लोगों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2024 से प्रकरण में शामिल 03 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में छ.ग. में भीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े भी शामिल है। कि आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में आज दिनांक 26.06.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 148 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सूर्यकांत वर्मा

25, जून को बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा समेत 7 और लोगों को गिरफ्तार किया था।

  1. राजकुमार डहरिया 25 साल निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
  2. राहुल चेलक उम्र 25 साल निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
  3. सूर्यकांत वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गैतरा थाना सिटी कोतवाली
  4. राहुल टंडन उम्र 36 साल निवासी ग्राम नेवई दुर्ग जिला दुर्ग
  5. बुधराम कुर्रे उम्र 26 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
  6. रमेश कुर्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
  7. थानेश्वर बंजारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
Exit mobile version