CG सड़क हादसे में 3 की मौत : भिलाई में ट्रक ने लड़की को कुचला, धमतरी में रेत से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने ली दो छात्रों की जान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आज दो अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना धमतरी जिले की है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को तेज रफ्तार रेत से भरे हाइवा ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. दूसरी घटना भिलाई की है, जहां चौहान पार्क व्यू के सामने ट्रक ने लड़की को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

धमतरी जिले की घटना केरेगांव थाना इलाके के सलोनी गांव की है. तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से 12 वर्षीय योगेंद्र यादव और नीरज ध्रुव की मौत हो गई है. घटना से गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम कर प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है, लेकिन ग्रामीण बड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

Exit mobile version