BIG BREAKING: दुर्ग-भिलाई में हार गई 3 जिंदगियां… एक महिला समेत तीन ने किया खुदकुशी, स्मृति नगर थाना क्षेत्र समेत इन दो इलाकों में हुई घटना; तीनों मामलों में नहीं मिला सुसाइड नोट

भिलाई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पुरुष और एक महिला ने आत्महत्या किया है। तीनों मामलेे में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि जामगांव आर निवासी सेवा सहकारी समिति में चौकीदार का काम करने वाला राजू राव, ग्राम खर्रा निवासी दुखित राम साहू और आर्य नगर कोहका निवासी सीमा देवांगन ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। घटना जामगांव आर, रानीतराई और स्मृति थाना क्षेत्र की घटना है। तीनों आत्महत्या मामले में किसी के पास भी पुलिस सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Exit mobile version