धमतरी: कलेक्टर नम्रता गांधी ने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 अनुक्रमांक-चार के नियम के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धमतरी जिले के लिये कलेण्डर वर्ष 2024 हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उन्होंने 2 सितम्बर को पोला, 11 अक्टूबर को दशहरा (महाअष्टमी) और 01 नवम्बर को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के लिये सम्पूर्ण धमतरी जिला हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया है।