दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में तीन बड़े सड़क हादसे हुए है। जिसमे 5 लोगों की जान चले गयी है। उन पांच लोगों में एक बच्चे की मौत हुई है। पहला मामला ननकट्ठी गांव का है जहां हाइवा ने चलते राहगीर को रौंद दिया है। मृतक की घटना स्थल पर मौत हो गयी है। मृतक का नाम मदन निषाद, उम्र 45-50 वर्ष बताया जा रहा है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा का टायर पंचर कर दिया है और अब ट्रक में तोड़ फोड भी शुरू कर दिया है।

दूसरा मामला रसमड़ा का है जहां एक ट्रक ने बच्चे को अपने चपेट में ले लिया है। जिसके बाद उसकी भी जान चले गयी है।
तीसरा मामला राजनांदगांव जिले से है, यहां घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आज रविवार की शाम लगभग 04:30 बजे घुमका क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा तिराहा के पास बेमेतरा की ओर से आ रही ट्रक के चालक ने ग्राम मुरमुंदा की ओर से आ रहे मोटर साइकिल सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोटर साइकिल में सवार 30 वर्षीय भुवन यादव, 26 वर्षीय तुलेश्वर यादव और 30 वर्षीय नारद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की है।