दुर्ग में गुंडागर्दी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार: गाली-गलौज करने से रोकने पर हुआ विवाद… शख्स और उसके भाई-भाभी के साथ की मारपीट; जानिए पूरा मामला

भिलाई। दुर्ग में गाली-गलौज करने से रोकने पर बदमाशों ने एक युवक और उसके भाई-भाभी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों दुर्ग पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 506 बी, 323, 324, 326, 147, 148, 149 और 27,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि 22 अप्रैल की रात अजय कुमार दुबे के दुकान पर राहुल दास मानिकपुरी पहुंचा। सामान खरीदने के बाद गाली-गलौज कर बातचीत करने लगा। पीड़ित का भाई विजय ने उसे गाली गलौजनहीं करने की सलाह उसे दी। लेकिन आरोपी राहुल उसके साथ ही भीड़ गया।

मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरु हो गया। कुछ घंटे बाद आरोपी बाम्बे आवास साई नगर दुर्ग निवासी राहुल मानिकपुरी अपने दोस्त सिकोला भाठा दुर्ग के दीपक ठाकुर और पुराना बदमाश मुकेश चीरा को लेकर पीड़ित के दुकान पहुंच गया। मौके पर आरोपियों ने अपने साथ डंडा, रॉड , बाइक की चैन, धारदार वस्तु के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव में पीड़ित के भाई और भाभी को भी घटना में चोट आई है। पुलिस के शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ने तलाश में जुटी रही और तीनों युवको को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version