CG में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत: दो बाइक आपस में आमने-सामने टकराई, तीन युवकों की मौके पर ही चली गई जान

CG में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा दो बाइक की आमने सामने की भिडंत से हुआ। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे रहे थे। वे अभी धमतरी-सिहावा मार्ग पर घोटगांव गौठान के पास पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया है।

बताया जा रहा है कि मुकुंदपुर निवासी कोशल सोनवानी बाइक में सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहा था। जिसके चलते दोनों बाइक में टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया है। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे थे। मगर तीनों की जान जा चुकी थी।

यह हादसा सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुआ है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version