CG
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली है। मां बेटी का शव घर के अंदर जला हुआ मिला। वहीं, महिला के पति की लाश घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आशंका जता रही है कि पहले हत्या की गई, फिर आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान सुरेश कुमार गुप्ता, पत्नी चांदनी गुप्ता और डेढ़ वर्षीय बेटी आकांक्षा गुप्ता के रूप में हुई है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है।