महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें: श्रद्धालुओं की यात्रा होगी आसान… दुर्ग-वाराणसी कुंभ मेला स्पेशल समेत इन दो शहरों के लिए स्पेशल सेवा; पढ़िए

बिलासपुर, दुर्ग। 2025 महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। इस विशाल आयोजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ और प्रयागराज के बीच तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों से यात्रियों को कुंभ मेला तक पहुंचने में सुगमता होगी, साथ ही रेलवे की ओर से अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कंफर्म बर्थ/सीट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

स्पेशल ट्रेनों का रूट और समय:

  • रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल: 08251/08252
  • दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल: 08791/08792
  • बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल: 08253/08254

ये ट्रेनें बिलासपुर, कटनी, और प्रयागराज के रास्ते से चलाई जा रही हैं।

महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कंफर्म बर्थ/सीट की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेलवे इस दौरान 3000 स्पेशल गाड़ियों के साथ 13,000 से अधिक ट्रेनें चलाएगा।

यात्रियों को सुविधा:
गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया के यात्री इस स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

(नोट: यह ट्रेन सेवा महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है।)

Exit mobile version