पढ़ाई का दबाव बना तो राजनांदगांव की 13 साल की किशोरी ने खाया जहर; 20 दिन से दुर्ग के निजी अस्पताल में थी भर्ती… न घरवालों और न नहीं अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बताया; मौत के बाद सामने आई लापरवाही

दुर्ग, राजनांदगांव। राजनांदगांव की एक नाबालिग लड़की ने जहर खा कर अपनी जान दे दी। इस मामले में किशोरी क मौत अस्पताल में 20 दिन बाद हुई। गौर करने की बात ये है कि, इस मामले में मृतिका के परिजन और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जहर सेवन करने के वजह से एक तेरह वर्षीय किशोरी की जान चली गई है। जो कि जिला राजनांदगांव कापा की बताई जा रही है। चर्चा है कि, मृतिका के भाई ने पढ़ाई करने जोर डाला तो नाराज हो कर किशोरी ने जहर का सेवन कर लिया। घटना 5 तारीख की है बताई जा रही है। परिवार वालों को पता लगने पर उन्होंने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ दिनों तक उसका इलाज किया गया। इस मामले की जानकारी परिवार वालों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन ने भी पुलिस को नहीं दी थी। जब किशोरी कि मौत हो गई तब मोहन नगर थाना दुर्ग को इसकी सूचना दी गई। पूरे मामले में परिवार और दुर्ग बाईपास किनारे स्थित निजी आरोग्य हॉस्पिटल अस्पताल प्रबंधन दोनों की लापरवाही सामने आई है। मोहन नगर थाने की टीम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

Exit mobile version