- तेज रफ्तार बाइक हुई अनियंत्रित, सड़क पर गिरने से युवकों की मौत
- नेशनल हाईवे-30 में शनिवार देर रात हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
बेमेतरा। दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले के नेशनल हाईवे-30 में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो सगे भाई समेत 3 युवकों की मौत हो गई है। तीनों मृतक बाइक में सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मटका में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सड़क में गिर गई और तीनों युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तीनों युवक अर्जुनी के रहने वाले थे और दोस्त की बारात में शामिल होने बंधी गांव गए थे। मरने वालों की पहचान 22 वर्षीय मुकेश साहू, 21 वर्षीय कोमल साहू और उनका दोस्त रवि यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।
