दुर्गा नगर दशहरा मैदान में 35 फीट रावण का होगा दहन, टॉप म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार देंगे प्रस्तुति, आतिशबाजी भी होगी

भिलाई। सियान वेलफेयर एंड ग्रीन केयर सोसायटी के तत्वाधान में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति की ओर से आज शाम 6 बजे दुर्गा नगर पश्चिम के दशहरा मैदान में रावण दहन, आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है. इस मौके पर टॉप म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार धार्मिक और फ़िल्मी गानों पर रंगारंग प्रस्तुति देंगे. शानदार अकाशीय आतिशबाजी भी होगी. लगभग 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जिसका निर्माण थनौद के कलाकारों ने किया है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नीरज पाल होंगे. विशिष्ट अतिथि पार्षद आदित्य सिंह होंगे. कार्यक्रम के अन्य अतिथि आनंद सिंघानिया जी, अविनाश ग्रुप छग, अजय चौहान, चौहान हाउसिंग ग्रुप भिलाई, गिरवर बंटी साहू सभापति, यशवंत साहू फाउंडर भिलाई टाइम्स, इंद्रजीत सिंह HTC~ भिलाई, अतुल देशलहरा (दिनेश ज्वेलर्स, भिलाई), सह अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव जी, ( गौरव बिल्डकॉन, भिलाई), चंद्रेश अग्रवाल ( आशियाना बिल्डर्स, भिलाई ), शिवराज ताम्रकार शिवराज टाइम्स होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जी. कृष्ण कुमार करेंगे. आयोजन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी व संयोजक महेंद्र कुमार ने बताया की श्रीराम की पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.

Exit mobile version