भिलाई बिग ब्रेकिंग: ड्राइवर के घर से मिला करोड़ों कैश… ED ने की छापेमार कार्रवाई… नोट गिनने लाने पड़े मशीन, चुनाव में ऑनलाइन सट्टा ऐप का पैसा खपाने की आशंका

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आ रही है। भिलाई में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्राइवर के घर से पांच करोड़ रुपए कैश मिला है। ये पैसे दीवान में रखी हुई थी। बताया जा रहा है की मौके से 500 और 200 के नोट मिले है। ड्राइवर का नाम बप्पा दास है। हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला है।

मिली जानकारी के मुताबिक बप्पा दास ऑनलाइन सट्टा ऐप की आईडी संचालित करता है। ED को आशंका है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टा ऐप का है जिसे चुनाव में खर्च करने के लिए रखा गया था। 3-4 गाडि़यों में पहुंचे ED के अफसर फिलहाल कार्रवाई में जुटे हैं।

ED के अफसर 3 से 4 दिल्ली पासिंग गाडि़यों में पहुंचे हैं। टीम में महिला अधिकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अधिकारी ताला तोड़कर मकान में घुसे हैं। फिलहाल, किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक डॉक्टर को भी कमरे में बैठाकर रखा गया है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मार कार्रवाई के दौरान जब नोट जब्त किए तो इतनी बड़ी रकम गिनना संभव नहीं था। लिहाजा टीम ने SBI हाउसिंग बोर्ड से नोट गिनने की मशीन मंगवाई। पिछले एक घंटे से नोट गिनने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि रकम पांच करोड़ के आसपास हो सकती है।

बताया जा रहा है कि बप्पा दास पेशे से तो ड्राइवर है लेकिन वो ऑनलाइन सट्टा ऐप की आईडी भी संचालित करता है। इस रकम को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में खपाने में इस्तेमाल के लिए लाने की आशंका जताई जा रही है।

खबर अपडेट किया जा रहा है….

Exit mobile version