छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामले, संक्रमण की चपेट में 2 जवान… प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 19

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है। रायगढ़ में 2, जगदलपुर में 2 जवान संक्रमित हैं। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में में भी 1 मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 3346 लोगों की जांच की गई थी। इससे पहले जांच में 5 संक्रमित मरीज मिलें थे।

वर्तमान में प्रदेश में 19 सक्रीय केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 0.15% है। सर्दी खांसी बुखार या कोरोना से संबंधित कुछ लक्षण नजर आते हैं, तो अपने नजदीकी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी हेल्थ सेंटर में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है।

इन जिलाें में एक्टिव केस

दुर्ग- 7
रायपुर – 6
रायगढ़ – 2
बस्तर – 2
बिलासपुर – 1
कांकेर – 1

Exit mobile version