जहरीली शराब से ‘हाहाकार’: 50 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, और भी बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

जहरीली शराब से ‘हाहाकार’

डेस्क। बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौतें सिवान में हुई हैं. यहां अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, छपरा,सारण और गोपालगंज में भी कई लोगों की मौत की खबर है. जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है. डॉक्टरों के अनुसार जहरीली शराब पीने की वजह से जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत बेहद खराब है. पटना के अस्पताल में भी जिन लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया था उनमें से ज्यादा लोगों की भी इलाज के दौरान ही मौत हो चुकी है.

Exit mobile version