भिलाई। दुर्ग जिले में भिलाई के नंदनी रोड स्थित शराब दुकान का विरोध प्रदर्शन को 58 दिन पूरे हो गए है। पार्षद पीयूष मिश्रा व स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार 58 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है।
उन्होनें बताया की छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पत्र के परिपेक्ष में नगर निगम भिलाई में मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र भी भेजा गया है कि विवाद रहित जगह देखकर उक्त शराब दुकान को यहां से स्थानांतरित करने की कार्रवाई करें किंतु प्रशासन के ऊपर राजनीतिक दबाव होने के कारण निगम प्रशासन इस ओर कार्रवाई करने से बच रहा है।
सरकार के द्वारा शराब दुकानों के किराए के लिए मोटी रकम तय की गई है। जिस के लालच में पूरे नंदनी रोड को शराब और शराबियों के वातावरण में ढकेल दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने आज लगभग 2000 पोस्ट कार्ड आस पास के रहवासियों और आवागमन करने वालों से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवाया की वंहा शराब दुकान के कारण नंदनी रोड के आस पास का माहौल खराब हो चुका है। आप जल्द से जल्द इस दुकान को यंहा से हटवाने का कष्ट करें। एक साथ 2000 पोस्ट कार्ड भेजे गए।