भिलाई। तमेरपारा दुर्ग स्थित ताम्रकर परिवार के मकान में घूसकर महिलाओं से बदतमीजी व गाली गलौज करने के मामले में हिंदू युवां मंच के 6 कार्यकर्ताओं को जमानत के अभाव में जेल जाना पड़ गया। सभी आरोपियों ने पुलिस में शिकायत के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था लेकिन आरोपियों को जमानत नहीं मिल पाई।
वहीं बताया जा रहा है कि शिवम सिंह, गोविंदराज नायडू, अभिषेक शर्मा, राजेश,राजा देवांगन, राहुल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।
आरोपियों को जमानत नहीं मिलने से इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि तमेरपारा दुर्ग निवासी अनुपम ताम्रकर की बाइक से हिंदू युवां मंच के शिवम सिंह को ठोकर लग गई।
मामूली विवाद को लेकर शिवम ने मंच के सभी कार्यकर्ताओं को लेकर पीड़ित के मकान में पहुंचे और गाली गलौज कर लाठी, डंडा, तलवार लेकर धमकाने पहुंचे थे। इस दौरान मकान में सिर्फ महिलाएं थी जबकि अनुपम किसी काम से बाहर गया हुआ था। घटना को लेकर ताम्रकर समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।