फुटू मशरुम के शौकीन हो जाए सावधान! दुर्ग में परिवार को फुटू की सब्जी खाना पड़ा गया भारी… 6 सदस्य हुए बीमार, सभी मरीज हॉस्पिटल में भर्ती; फुटू ने किया जहर का काम

दुर्ग। फुटू मशरुम खाने के शौकीन लोगों के लिए ये जरुरी खबर है। दरहसल दुर्ग के आदित्य नगर में एक परिवार को फेरी वाले से फुटू लेकर उसकी सब्जी खाना भारी पड़ गया है। दरहसल फुटू के सब्जी ने जहर का काम किया है। यादव परिवार के 6 लोग इस वजह से बीमार हुए है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। 6 लोग बीमार होने के बाद दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ उन सभी को कैजुअल्टी में भर्ती करा कर जाँच डॉक्टरों ने जांच किया।

Exit mobile version