6 people of the same family died in a painful road accident

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बलरामपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जहां ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई है. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. बताया जा रहा है हादसे में मारे गए लोग उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रहने वाले थे.

नैनीताल से देवरिया जा रहा था परिवार
बलरामपुर उतरौला मार्ग के पास गालिबपुर गांव के निकट शनिवार सुबह तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं कार में सवार पति-पत्नी और चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. बताया जा रहा है यह दुर्घटना कार चालक को झपकी आने से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार एक ही परिवार के लोग नैनीताल से अपने घर देवरिया जा रहे थे.

क्या बताया पुलिस अधीक्षक ने
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि कार में खोजबीन की गई. जहां गाड़ी में आधार कार्ड मिला. जिसपर सोनू साहू ग्राम वनकुल थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया लिखा है. इसी आधार पर परिवारजन को सूचना दी गई है. फिलहाल अभी मृतकों के नाम व अन्य डिटेल नहीं मिल पाई है.

