राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया कराई जा रही है। आज राजनांदगांव जिला पंचायत के 13 सदस्यों और जिले के चार जनपद क्षेत्र के सदस्यों एवं जनपद अध्यक्ष पद के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। राजनांदगांव जिला पंचायत की 13 सीटों में से 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आरक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई है। राजनांदगांव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 एससी महिला, अनुसूचित जाति के लिए क्षेत्र क्रमांक 10, 11 महिला और 13 सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लिए क्षेत्र क्रमांक 2 महिला और क्षेत्र क्रमांक 7 सामान्य, वहीं सामान्य वर्ग के लिए महिला आरक्षित क्षेत्र क्रमांक 6,5,8, 4 एवं क्षेत्र क्रमांक 3, 9 और 12 सामान्यत वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।