रिसाली में मनाई गई स्वामी आत्मानंद की 96 वीं जयंती: गार्डन में स्वामी आत्मानंद की प्रतिमा की होगी स्थापना, खेल सुविधाओं में विस्तार और सौन्दर्यीकरण कार्यो का मेयर शशि सिन्हा ने किया घोषणा

रिसाली, भिलाई। मरोदा सेक्टर स्थित “स्वामी आत्मानंद गार्डन व खेल परिसर” में स्वामी की 96 वी जयंती रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, मुख्य अतिथि, नरेन्द्र बंछोर सेफी चेयरमैन, विशिष्ट अतिथि एवं रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोर, सनीर साहू एम.आई.सी.चेयरमेन, गिरवर ऑडील के आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसमें स्वामी के बाल्यकाल रामेश्वर से तुलेंद्र फिर तेज चैतन्य् और अंत में स्वामी आत्मानंद बनने की समस्त जीवन वृतांत पर पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष अनीता वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को स्वामी की प्रतिभा, कुशल वक्ता, उनके लेखनी का परिचय दिया। साथ ही यह भी बतलाया की वे वाणी के साथ-साथ कलम के भी धनी थे। अध्यात्मिक एवं अन्य संबंधित विषयों पर अपने सारगर्भित एवं प्रभावशाली व्याख्यानो, प्रवचनो और लेखों के लिए देशभर में प्रसिद्ध थे।

विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बंछोर जो की छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद प्रतिष्ठान के प्रमुख है उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वामी के संगठन कौशल, कुशल निर्देशन और संस्था में प्रारंभ हुए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और राजस्थान में रामकृष्ण विवेकानंद के नाम से लगभग 20 आश्रम परिचालित करने की जानकारी दी। केशव बंछोर के उद्बोधन में मरोदा सेक्टर स्वामी आत्मानंद उद्यान एवं खेल परिसर के नामकरण और उद्घाटन के संबंध में उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान का नामकरण 6 अक्टूबर 2016 में वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो उक्त अवधि प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख थे, तत्कालीन सांसद ताम्रध्वज साहू द्वारा किया गया था।

मुख्य अतिथि शशि सिन्हा ने समाज की मांग पर उद्यान में स्वामी की प्रतिमा स्थापित करने का और भविष्य में उद्यान में खेल सुविधाओं का विस्तार और सौन्दर्यीकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर के अध्यक्ष इंद्रमौली शंकर मनु ने पारिवारिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर और स्वामी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन समाज के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद वर्मा द्वारा दी गई।

इस अवसर पर विलास बोरकर एमआईसी प्रभारी रिसाली एल्डरमैन संध्या वर्मा पार्षद गण जहीर अब्बास अनिल देशमुख अभिषेक बंछोर समाज की महिला प्रमुख मीनाक्षी वर्मा, चंद्र कुमार वर्मा, माधुरी खिचरिया, विजय वर्मा, पीलाराम वर्मा, सुधीर खिचरिया, डॉक्टर शालिनी वर्मा, महेंद्री मंडरिया, मकिना, उत्तम वर्मा, श्याम वर्मा, रिकी राम चंद्रवंशी, नारामण, सुरेखा, राकेश,पवन दिल्लीवार, संतोष पाटन वार, समय लाल चंदा, राजेश वर्मा, गोपाल, कृष्ण वर्मा, डाकेसवर वर्मा, विकास पात्रे, राकेश वर्मा,सूरज राम वर्मा, राकेश, मनीष कुमार बराहेन, एनएसयूआई के अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, मनीष साहू, अजय मिश्रा, सामाजिक सदस्यों ने उपस्थिति प्रदान की और कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव आत्मा राम नायक ने किया।