शिक्षा की ओर भूपेश सरकार का बड़ा कदम: दुर्ग समेत 28 जिलों के 422 स्कूलों को बनाया जाएगा आत्मानंद… स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव ने सभी कलेक्टरों को पाती लिख मांगी ये जानकारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने राज्य में आगामी शिक्षा सत्र के पूर्व राज्य के 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना लागू किए जाने की घोषणा की, जिसमें से 252 स्कूल बस्तर एवं सरगुजा संभाग में होंगे।

इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा सचिव डा आलोक शुक्ला ने सभी 28 कलेक्टरों को पत्र लिख कहा है कि आपने इतने हाईस्कूलों और हायर सेकेंड्री स्कूलों को स्वामी आत्मानंद में तब्दील करने का भरोसा दिया था, उसका डिटेल भेजिए। देखिए किस कलेक्टर को उन्होंने क्या लिखा और किस जिले में कितने स्कूल आत्मानंद में कन्वर्ट होंगे।

पीडीएफ को ओपन कीजिए…