रायपुर। 2006 बैच के 55 अफसरों को केंद्र सरकार ने ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल किया है। छत्तीसगढ़ के तीन आईएएस अफसरों को भारत सरकार में जॉइन्ट सेकेट्ररी के लिए इंपेनल किया है। अंकित आनंद, एलेक्स पाल मेनन और एस भारतीदासन भारत सरकार में ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल हो गये हैं। डीओपीटी ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
देखिए सूची

