हाईमास्ट लाइट से दुर्ग रौशन: विधायक वोरा ने किया 5 हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण, बोले-जीई रोड पर 252 पोल और 3 अन्य हाईमास्ट जल्द…

भिलाई। स्टेट वेयर हाऊसिंग कापोरेशन के चेयरमेन वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज शहर में पांच हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया। जीई रोड पर 64 करोड़ की लागत से सड़क उन्नयन कार्ययोजना के साथ ही करीब 12 करोड़ की लागत से चौक चौराहों पर हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसमें से पांच चौराहों पर हाई मास्ट लाइट का लोकापज़्ण आज किया गया।

डिवाइडर पर लगे 252 विद्युत पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट भी शीघ्र जमगमगाने लगेगी। वोरा ने जीई रोड पर अंधकार के कारण हादसे होने और लोगों को आवागमन में परेशानी को देखते हुए स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लगाने के निर्देश दिये थे। इस काम में लेटलतीफी होने पर वोरा ने गणेश चतुथीज़् के पहले हर हाल में मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाकर रौशन करने के निदेज़्श दिये थे।

पीडब्लूडी के अधिकारियों ने वोरा को बताया कि डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट के लिए डिमांड राशि एक दो दिनों में जमा कर दी जाएगी। इसके बाद शहर के मध्य व्यस्ततम जीई रोड पर भी स्ट्रीटलाइट की रौशनी बिखरेगी। लोकार्पण के दौरान एल्डरमेन राजेश शर्मा सहित पीडब्लूडी के अधिकारी मौजूद रहे। साइंस कालेज से मिनीमाता चौक के बीच पांच चौक.चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने पर नागरिकों ने खुशी जताई है।

लोकार्पण के दौरान नागरिकों ने विधायक अरुण वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया। वोरा ने कहा कि शीघ्र ही डिवाइडर पर लगे पोल पर लगी स्ट्रीटलाइट को भी रौशन किया जाएगा। 64 करोड़ की लागत से जीई मागज़् के उन्नयन का कार्य जारी है।

मार्ग सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण कार्य के साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था से नागरिक सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। शहर के नागरिकों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वोरा ने कहा कि पांच हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण होने के बाद तीन और हाई मास्ट लाइट भी शीघ्र रौशन की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ट्रेंडिंग