छत्तीसगढ़ में EOW/ ACB की बड़ी कार्रवाई: DEO कार्यालय का बाबू 15 हजार घूस लेते पकड़ाया, काम कराने की एवज में मांग रहा था रिश्वत… दुर्ग में भी पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में EOW/ ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पटवारी और शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई ओडब्ल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एसपी पंकज चंद्रा, एएसपी अमृता शोरी के नेतृत्व में कई गई है। एसीबी यूनिट अंबिकापुर, एसीबी रायपुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले 2 कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

पहला केस –
DEO कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया वहीं एक पटवारी को 6000 रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एसीबी अंबिकापुर में 2021-22 में स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए डीईओ कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 जुगेश्वर प्रसाद ने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। आज रिश्वत देने की बात कही गयी थी। जिसके बाद रिश्वत की कुल रकम 15 हजार रूपये लेते जिला कार्यालय बुक डिपो से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

दूसरा केस –
प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका, बनाने के एवज में नीलकमल सोनी, पटवारी, प0ह0नं0 13/18, कोहका भिलाई, जिला-दुर्ग द्वारा 6,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई। शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य 6,000 रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज 8 सितम्बर को आरोपी नीलकमल सोनी, पटवारी, प0ह0नं0 13/18, कोहका भिलाई, जिला-दुर्ग को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 6,000 रूपये लेते पटवारी कार्यालय जामुल से पकड़ा गया।

आरोपियों के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...