दुर्ग। दुर्ग शहरी क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के दौरान नौ दिनों तक माता रानी की धूम रही जगह जगह भव्य पंडालों, मेलों एवं गरबा नृत्य के आयोजनों के साथ ही अब विजयादशमी एवं माता की प्रतिमा एवं ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम होने जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने सोमवार को रावण दहन हेतु किए जाने वाले बड़े आयोजन स्थलों एवं विसर्जन के लिए निर्धारित कुंडों का निरीक्षण कर निगम अधिकारियों, प्रसाशन एवं विद्युत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व के समापन के दौरान दुर्ग भिलाई ट्विन सिटी से भक्तों का रेला पूरे हर्षोल्लास से दुर्गा विसर्जन के लिए शिवनाथ तट पर एकत्रित होता है। साथ ही जवारा एवं कलश विसर्जन हेतु विभिन्न स्थान सुनिश्चित किए गए हैं जहां प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए जाएं। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा उत्सव के लिए हजारों की संख्या में एकत्र होने वाले स्थानों में प्रमुख रूप से पंडित रविशंकर स्टेडियम, बैगापारा व पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम, आदित्यनगर एवं पोटिया जैसे मैदानों में सुरक्षा व्यवस्था व पर्याप्त पुलिसिंग व यातायात स्टाफ उपलब्ध रहे। जिस प्रकार शांति पूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से गणेश विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया था उसी तर्ज पर और भी बेहतर व्यवस्था माता दुर्गा विसर्जन एवं दशहरे के कार्यक्रम के दौरान सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रविशंकर स्टेडियम के चारो ओर जल भराव एवं झाड़ी झंखाड़ की साफ सफाई एवं प्रयाप्त प्रकाश व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, एमआईसी मनदीप भाटिया, बिजेंद्र भरद्वाज, काशी रात्रे, अमित देवांगन, मनीष यादव, राजेश शर्मा , नंदू महोबिया, गुलाब पटेल निगम अधिकारी प्रकाश थवानी, जावेद अली, अनिल सिंह, उपस्थित थे।