रायपुर। ईडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बताया है कि आईएएस समेत तीन लोगों के पास से करोड़ों रुपए, गोल्ड-बुलियन मिले हैं। सीज की गई संपत्ति व कैश मिलाकर 6.5 करोड़ रुपए के आसपास का आंकलन किया गया है। पीएमएलए कोर्ट से 21 अक्टूबर तक के लिए तीनों को रिमांड में लिया है।




- छत्तीसगढ़ इंफोटेक सोसायटी के चीफ IAS समीर विश्नोई ED की गिरफ्त में हैं।
- गुरुवार को रायपुर की अदालत ने इन्हें 8 दिन की रिमांड पर ED अफसरों को सौंप दिया।
- 11 अक्टूबर को इनके सरकारी बंगले पर ED का छापा पड़ा था।

- प्रदेश के वरिष्ठ अफसरों में से एक विश्नोई के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध लेन-देन जैसे इनपुट ED के पास है।
- इनसे जुड़ी पूछताछ अफसर से चल रही है।
- कई खुलासे होते जा रहे हैं



ED की कार्रवाई को लेकर क्या-कुछ हुआ है…
- 11 अक्टूबर को समीर विश्नोई के घर 15-20 ED के अफसरों ने छापा मारा
- 12 अक्टूबर को समीर को उनकी पत्नी समेत हिरासत में लिया गया।
- 13 अक्टूबर को समीर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया। पकड़े जाने पर मुंह छुपाया।



- रायपुर की कोर्ट ने समीर को 8 दिन की रिमांड पर ED को सौंप दिया।
- ED का दावा है कि समीर के घर से 6.5 करोड़ की कीमत का 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है।
- इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला।
