मौत का तांडव: 3 साल बाद जश्न, संकरी गली और हजारों की भीड़… फेस्टिवल पार्टी के दौरान अचानक मची भगदड़… चली गईं 151 जिंदगियां, 350 अब भी लापता

मल्टीमीडिया डेस्क। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बहुत बड़ा हादसा हो गया. शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 को हैलोवीन फेस्टिवल मनाने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जश्न का शोर मातमी चीखों में बदल गया. लोग एक दूसरे को रौंदकर भागने लगे. जो नहीं भाग सके उनकी सांसे उखड़ गईं. इस हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई जिसमें 19 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जबकि सैकड़ों घायलों का इलाज जारी है.

शनिवार की शाम सियोल के इटावन इलाके के प्रसिद्ध नाइट स्पॉट पर ये लोग नो मास्क हैलोवीन मनाने के लिए जुटे थे. कोविड विस्फोट के बाद ये पहला हैलोवीन फेस्टिवल था, लिहाजा भीड़ भी खूब उमड़ी. संकरी सी सड़क पर इतने लोग जमा हो गए कि रास्ता ही ब्लॉक हो गया. दोनों तरफ से लोग इधर उधर भाग रहे थे.

रात 10 बजकर 20 मिनट पर अचानक यहां भगदड़ मच गई. मंजर ऐसा था कि इंसान एक दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ रहे थे. हजारों की भीड़ सैकड़ों लोगों को रौंद रही थी. महिलाएं और बच्चों के लिए भगदड़ में खुद को संभालना भारी हो रहा था. चीख पुकार इतनी मची कि सियोल कांप गया.

रेस्क्यू टीम, फायर फाइटर्स, लोकल पुलिस और एंबुलेंस के साथ मेडिकल स्टाफ जब तक यहां पहुंचते. तब तक 151 से ज्यादा लोगों की सांसे उखड़ चुकी थी. जैसी ही खबर दक्षिण कोरिया सरकार तक पहुंची. हड़कंप मच गया. राष्ट्रपति यून सुक-योल ने बड़े पैमाने पर डिजास्टर मैनेजमेंट को रेस्क्यू में लगा दिया है. राष्ट्रपति यून सुक योल ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है. अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज जारी है. सूत्रों का दावा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हादसे में करीब 82 लोग घायल हुए हैं. इसमें से 19 लोगों की हालत बेहद गंभीर है. उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही कहा कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर युवा हैं. हैलोवीन उत्सव के दौरान कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े. मरने वालों में 19 विदेशी लोग भी शामिल हैं.

सामान्य से 10 गुना ज्यादा थी भीड़
21 साल के चश्मदीद मून जू-यंग ने बताया कि लोग इतने ज्यादा थे कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोग वहां से निकलने के लिए गलियों का सहारा ले रहे थे. तभी कुछ लोग एक संकरी गली की तरफ बढ़ने लगे. यहां मौजूद भीड़ सामान्य से कम से कम 10 गुना ज्यादा था.

एक-दूसरे पर गिरने लगे लोग
हादसे के जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं, उनमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक संकरी ढलान वाली गली में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. वह एक-दूसरे के ऊपर से निकलने की कोशिश कर रहे थे. लिहाजा कई लोग दब गए. पुलिस ने उन्हें वहां से निकालने की भी कोशिश की.

हादसे में दर्जनों लोग बेहोश हो गए
योंगसन जिले के चीफ फायर ऑफिसर चोई ने कहा कि जितने भी लोगों की मौत हुई है, उस संकरी गली में भगदड़ की वजह से हुई थी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दर्जनों लोग बेहोश हो गए थे. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

संकरी गली की ओर भागने लगे लोग
दमकल अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ अचानक एक संकरी गली की ओर भागने लगी. जो कि पहले से ही खचाखच भरी हुई थी. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे. एक महिला ने बताया कि वह और उसकी बेटी भी जश्न मना रही थीं. जब हम वहां से निकले तो भीड़ में फंस गए थे. लोग यहां वहां भाग रहे थे. हम करीब एक घंटे से अधिक समय तक उस संकरी गली में फंसे रहे. बड़ी मुश्किल से वहां से निकाला गया.

घटनास्थल के पास बनाया अस्थायी मुर्दाघर
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि घटनास्थल से सटी एक इमारत में एक अस्थायी मुर्दाघर बनाया गया है. करीब 50 शवों को वहां पर रखा गया है. घायलों को स्टेचर से ले जाया गया. हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान के लिए उन्हें वहां ले जाया गया है. ये संकट की घड़ी है.

मरने वालों में इस देश के लोग भी शामिल
एजेंसी के मुताबिक सियोल के इटावन में हुए हादसे में करीब 350 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं अभी तक 151 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 97 महिलाएं, 54 पुरुष शामिल हैं. जबकि 82 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. भगदड़ में मारे गए विदेशियों में ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन, नॉर्वे के लोग शामिल हैं.